मध्य प्रदेश

लापरवाही पूर्वक ट्रक चालक द्वारा अल्टो कार में मारी टक्कर

सिलवानी । सिलवानी नगर के व्यस्ततम बजरंग चौराहा पर साईंखेड़ा से सिलवानी की ओर आते समय बजरंग चौराहा पर ट्रक क्रमांक एमपी 21 H 0958 के द्वारा सफेद कलर की अल्टो क्रमांक एमपी 49 सी 3818 को घसीटते हुए टक्कर मार दी गई। जिसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। वही चौराहे पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके उपरांत पुलिस को सूचना दी गई। दोनों ही वाहनों को सिलवानी थाना में खड़ा कर दिया गया। वही सिलवानी थाना प्रभारी माया सिंह के द्वारा ट्रक चालक पप्पू राजपूत के खिलाफ 279 एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने पर अपराध कायम कर एफआईआर दर्ज की।

Related Articles

Back to top button