राहत का टीका : 80 युवाओं को लगी वैक्सीन ।
उमरियापान । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान में बुधवार से 18 से 44 साल के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुआ। उमरियापान स्थित सरस्वती उमा विधालय में वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया गया। इस मौके पर युवाओं में जोश देखते ही बना। इस बीच 80 युवाओं ने राहत का टीका लगवाया। वैक्सीनेशन सुबह 11 बजे शुरू होना था, लेकिन 10 बजे से ही युवाओं का पहुंचना शुरू हो गया था। वैक्सीन लगने के बाद युवाओं के चेहरों पर राहत की मुस्कान दिखी। 28 वर्षीय उमरियापान निवासी हनी चौरसिया एवं स्वप्निल चौरसिया वैक्सीन को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने बताया कि वह काफी समय से 18+ उम्र वालों को वैक्सीन लगने का इंतजार कर रहे थे। 18 मई को स्लॉट ओपन होते ही रजिस्ट्रेशन करा लिया था। उनको रजिस्ट्रेशन से लेकर सेंटर तक कोई परेशानी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से यह पेंडमिक टाइम चल रहा है, उसके लिए वैक्सीन जरूरी है। एक अन्य युवा संदीप चौरसिया एवं सोमू चौरसिया ने भी डोज लगवाया। उनका कहना था कि वैक्सीन सभी को लगवाना चाहिए। इस आपदा के दौर में यह कोरोना वायरस का सबसे सटीक बचाव है। वैक्सीन लगी होगी तो आपका ही बचाव होगा। वैक्सीनेशन दौरान बीएमओ डाक्टर राजेश केवट, सीएचओ प्रदीप पटेल, अमन मिश्रा, दीपा लोधी, अंजली तोमर, कांता मिश्रा, अंशलेखा बडगैंया, गुलाबबाई, अनुजा दुबे, फार्मासिस्ट मनोज पसारे मौजूद रहे।
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरियापान ।