मध्य प्रदेश
एकल अभियान अंचल बरेली केंद्र की समीक्षा बैठक संपन्न हुई
सिलवानी। एकल अभियान अंचल बरेली केंद्र सिलवानी की मंगलवार को अंचल की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित अंचल अध्यक्ष मुकेश राय, अंचल महिला अध्यक्ष अनीता पटेल, नीरज जोशी अंचल शिक्षा प्रमुख, सोनू शर्मा उपस्थित रहे । अंचल से रामविलास अंचल अभियान प्रमुख एवं सभी कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे । बैठक में आगामी योजना पर चर्चा हुई एवं मुकेश राय ने पौधारोपण हेतु कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया एवं वैक्सीन लगवाने हेतु सभी से आग्रह किया एवं अनीता पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं को जल संरक्षण रोकने हेतु मार्गदर्शन दिया ।