मध्य प्रदेश
जागरुकता के लिए निकाली रैली, स्कूली विद्यार्थी हुए शामिल
बुधवार को होगा वैक्सीनेशन महाअभियान
सिलवानी। बुधवार को होने वाले वैक्सीनेशन महा अभियान की सफलता को लेकर प्रशासन के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। ताकि वैक्सीनेशन के तय लक्ष्य को हासिल किया जा कर लोगों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाया जा सके। इसी कड़ी में मंगलवार को नगर में जन जागरुकता रैली निकाली गई। जन जागरुकता अभियान के तहत निकाली गई। रैली का आगाज कन्या शाला परिसर से सीएमओ आरके शर्मा की विशेष मौजूदगी में किया गया। रैली में स्कूली बच्चों को शामिल किया गया। रैली गांधी चबूतरा, आजाद मार्केट, बुधवारा बाजार, बावडी मोहल्ला, गांधी चौक आदि मार्गों से होती हुई कन्या शाला पहुंच कर समाप्त हो गई। रैली में शामिल बच्चों द्वारा कोरोना को भगाना है वैक्सीन लगवाना है। हम सब ने ठाना है वैक्सीन लगवाना है आदि नारे लगा रहे थे।