मध्य प्रदेश

वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं : एसडीएम संघमित्रा बौद्ध

सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने 1 दिसंबर को चलाया जाएगा महाअभियान
सिलवानी। कोरोना संक्रमण से सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए सभी पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए 1 दिसंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे के निर्देशानुसार सिलवानी में भी महाअभियान के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। सिलवानी एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि 1 दिसंबर को आयोजित वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत सेन्टर्स पर प्रातः 08 बजे से वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाया जाना सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम संघमित्रा बौद्ध द्वारा दल गठित किए गए हैं, जो कि ग्राम और वार्ड स्तर पर दूसरी डोज से शेष रहे लोगों को चिन्हित कर सेंटर्स पर लाकर वैक्सीनेशन कराएंगे। साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है जो कि क्षेत्रों का सतत् भ्रमण कर वैक्सीनेशन कार्य की मॉनीटरिंग करेंगे तथा लोगों से संवाद कर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित भी करेंगे। एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों से सक्रिय सहभागिता निभाते हुए कोरोना संक्रमण से संपूर्ण सुरक्षा प्राप्त करने के लिए कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज से वंचित लोगों को प्रेरित कर नजदीकी टीकाकरण केन्द्र ले जाकर वैक्सीन की डोज लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने परिवार के सभी सदस्यों, परिचितों एवं आसपास के लोगों को भी कोरोना की वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिये प्रेरित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें, जिससे कि सिलवानी तहसील के सभी नागरिकों को सम्पूर्ण सुरक्षा कवच उपलब्ध हो सके।

Related Articles

Back to top button