मध्य प्रदेश

एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने किया भ्रमण,व्यापारियों को लेफ्ट और राइट के बारे में जानकारी दी

सिलवानी। शनिवार को एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह एवं सीएमओ राजेंद्र शर्मा ने नगर भ्रमण कर व्यापारियों को लेफ्ट और राइट के बारे में जानकारी दी। तथा सभी नियमों का पालन करने का आग्रह किया।
ज्ञातव्य है कि शनिवार से नगर के बाजार के एक हिस्से को तीन दिन तो वही दूसरे दूसरे तीन दिन खोलने की अनुमति दी गई है। नगर में गैरतगंज की ओर से पुल से बाएं तरफ की दुकाने सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को तो दाये तरफ की दुकानें मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जा सकेगी। रविवार को पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। दुकानदार बन्धुओं एवं आम नागरिकों से सोशल डिस्टेंस, मास्क, लगाए और दुकानदार भी किसी ग्राहक को बिना मास्क सामान नही विक्रय करे। अपने एवं अपने परिवार को वैक्सीन अवश्य लगवाए।
एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि नियमो का उल्लंघन करने पर दुकान सील एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Related Articles

Back to top button