मध्य प्रदेश

एसडीएम ने लिया सांईखेड़ा की कोरोना स्थिति एवं बाजार का जायजा, गाड़ी जप्त के साथ चलानी कार्यवाही

रिपोर्टर : शिवकुमार साहू साईंखेड़ा।
सांईखेड़ा।
मंगलवार को रायसेन ज़िले में लॉक डाउन (जनता कर्फ्यू) में व्यावसायिक गतिविधियों को सशर्त छूट मिलने के साथ सिलवानी सहित ग्रामीण अंचलों का मार्केट खुल गया है। नियमो के पालन करने और नही करने पर दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश भी लगातार दिए जा रहे है।
मंगलवार को एस डीएम संघमित्रा बौद्ध, एसडीपीओ पी.एन. गोयल, तहसीलदार शत्रुधन सिंह चौहान, टीआई आशीष चौधरी ने सांईखेड़ा पहुंच कर लिया ग्राम का जायजा लिया। ज्ञातव्य है कि ग्राम सांईखेड़ा में कोरोना पॉजिटिव 5 से अधिक होने के कारण लॉक डाउन (जनता कर्फ्यू) में व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति नही दी गई है। अधिकारियों ने ग्राम पंचायत रोजगार सचिव रवीन्द्र रघुवंशी, पटवारी विजय सोनी, स्वास्थ्य कर्मियों, ग्राम चौकीदार हरिराम मेहरा को निर्देश दिए कि लापरवाही बरतने वालों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाए । साथ ही जो कोरोना पेशेंट होम आइसोलेशन में हैं उनके घरों का निरीक्षण किया गया । सभी को हिदायत दी गई कि घरों से बाहर न निकलें के अंदर ही रहे। नियमो का उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। इस दौरान सांईखेड़ा बस स्टैंड चौराहे पर सुरक्षा की दृष्टि से मुख्यमार्ग को रस्सी बांध कर तत्काल रूप से बंद किया गया। जिससे कि बाहर के लोग अंदर ना आ जा सके। बेरिकेट्स लगाकर बंद करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों पर कार्यवाही करते हुए गाड़ी जप्त कर चलानी कार्यवाही की गई जिससे लोगो मे प्रशासन की सख्ती के अहसास हुआ।
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी संघमित्रा बौद्ध ने जानकारी देते हुए साईंखेड़ा ग्राम में वर्तमान में 7 एक्टिव केस होने से किसी प्रकार की छूट नहीं रहेगी। समस्त गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। हमारा प्रयास है कि साईंखेड़ा शीघ्र ही कोरोना से मुक्त ग्राम में शामिल हो। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button