साईंखेड़ा विकासखंड में नौतपा के 43 डिग्री तापमान में भी लगे हैं कर्मचारी क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं गाडरवारा एसडीएम से साईंखेड़ा क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने का प्राप्त दिशा निर्देश का पालन में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पुलिस विभाग के सहयोग से इतनी भीषण गर्मी में भी अत्याधिक कोरोना सैंपलिंग करके विकासखंड साईंखेड़ा को कोरोना मुक्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की एक टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना सैंपलिंग करती है । एवं दूसरी टीम ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग करती है ग्रामीण क्षेत्रों में सेंपीलिंग करने वाली टीम में डॉ राजेश कुमार चौकसे एवं लैब टेक्नीशियन दुर्गेश यादव तथा पुलिस विभाग से वर्तमान में वसंत रजक कार्य कर रहे हैं l
स्वास्थ्य विभाग साईंखेड़ा के द्वारा इस महीने में लगभग 2500 सैंपलिंग की गई है। गत 4 दिनों में विकासखंड साईंखेड़ा में कुल 425 लोगों की कोरोना सैंपलिंग गई है, जिसमें 300 लोगों की RTPCR एवं 125 लोगों की रैपिड जांच की गई।