एसडीएम ने किया ग्रामो का दौरा, निरीक्षण कर, कमियां पाए जाने पर दिए निर्देश
सिलवानी। शुक्रवार को एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने तहसील के विभिन्न ग्रामो का दौरा कर कई संस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
ग्राम सियरमऊ की शासकीय कन्या माध्यमिक शाला, बालिका छात्रावास, ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शासकीय कन्या माध्यमिक शाला में 6 शिक्षकों के विरुद्ध 6 छात्राएं उपस्थित थी। शिक्षक विद्यार्थी अनुपात अनुसार विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। शौचालय, पेयजल व्यवस्था में सुधार लाने, परिसर में साफ सफाई रखने की समझाइश दी गई। भवन की जीर्ण शीर्ण स्थिति में सुधार लाने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया। स्टॉक पंजी, उपस्थिति पंजी, गणवेश पंजी, निरीक्षण पंजी का अवलोकन किया गया एवं मौके पर स्टॉक मिलान करवाया गया। 23 विद्यार्थियों को गणवेश वितरित नही पाने पर गणवेश वितरित करने के निर्देश दिए गए। बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका को कमरों को व्यवस्थित रखने, बालिका शौचालय एवं परिसर में साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही ग्राम आमापानी खुर्द में पटवारी द्वारा किए गए गिरदावरी कार्य का मौका सत्यापन किया गया। एवं समय सीमा में विभागीय कार्य करने के निर्देश दिए।