क्राइममध्य प्रदेश

व्यापारी ने डाली गोदाम में कीटनाशक, इसके असर से किरायेदार के दो बच्चे हुए इफेक्टेड, एक की मौत

सुल्तानपुर पुलिस ने मामला तो दर्ज किया लेकिन आरोपियो को नही कर रही गिरफ्तार
आरोपी किरायेदार और उसकी पत्नी को दे रहे धमकी, मामला वापिस लेने डाल रहे दबाब
पीड़ित परिवार ने कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

रायसेन। समीपस्थ तहसील मुख्यालय सुल्तानपुर में एक व्यापारी सनत कुमार जैन के बेटे पीयूष जैन ने घर के सामने शटर में रखें अनाज की सुरक्षा के लिए कीटनाशक दबाई डलबाई थी।उसी मकान में उसके किरायेदार के रूप में राजकुमार जैन अपनी पत्नी और दो बच्चों, मां तथा बहन के साथ किराए पर रहता है। व्यापारी द्वारा डाली गई कीटनाशक का असर किरायेदार के मकान तक पहुँच गया।जिससे उसके दो मासूम बच्चे संस्कार और 9 साल की बेटी नव्या जैन इन्फेक्टेड हो गए। जिन्हें भोपाल के एम्स अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया जहां किराएदार राजकुमार जैन के 6 वर्षीय बेटे संस्कार जैन की मौत हो गई। अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई कि कीटनाशक के प्रभाव से बच्चे की मौत हुई है।
फरियादी राजकुमार जैन ने 01 अगस्त 21 को इसकी शिकायत थाना सुल्तानपुर में की। जिस पर थाना सुल्तानपुर ने आरोपी पीयूष जैन उर्फ पिंटू पुत्र सनतकुमार जैन के खिलाफ धारा 304 A एवं धारा 287 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया। लेकिन पुलिस ने आज तक न तो आरोपियों को थाने बुलाया न ही कोई कार्यवाही की।
उल्टे आरोपी पीयूष जैन और सनतकुमार जैन पीड़ित परिवार के साथ गाली गलौच कर रहे है था मामला वापिस लेने का दबाब बनाते हुए धमका रहे है। 3 सितंबर को पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला और जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को भी आवेदन देकर उचित कार्यवाही करने और आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button