मध्य प्रदेश

नशे से सचेत : व्याख्यान, लघु फ़िल्म प्रदर्शन, शैक्षणिक संस्थाओं के इर्दगिर्द हुई सर्चिंग

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । पुलिस प्रशासन द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत लगातार चल रही जागरूकता मुहिम में आज एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव के द्वारा नगर की प्रमुख शैक्षणिक संस्था सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों एवं जीवनशैली में सुधार विषय पर सारगर्भित व्याख्यान देते हुए कहाकि आज मोबाइल का उपयोग भी नशे से कम नही , रील लाइफ ने रीयल लाइफ को खत्म कर दिया है। आज बच्चों में प्रतिस्पर्धा कम हो रही है क्योंकि सोशल मीडिया से जिंदगी बेकार हो रही है। मात्र दो प्रतिशत बच्चे ही अपने भविष्य के प्रति गंभीर है और अपने लक्ष्य को हासिल करके समाज , देश मे परिवार का नाम रौशन कर रहे हैं। मोबाइल की लत दिनचर्या पर भारी है। जिंदगी मुश्किल से मिलती है , जिसे नशे से बर्बाद नहीं करना चाहिए। सिगरेट – गुटके से शुरू होकर युवा धीरे -धीरे अन्य मादक पदार्थो का सेवक करने लगते हैं। जिंदगी यहीं से यूटर्न लेते हुए घातक सफर पर निकल जाती है। जिसका अंत जिंदगी की बर्बादी से होता है।
नशेबाज को परिवार एवं समाज में कोई इज्जत नहीं मिलती ओर वो तिरस्कार का पात्र बन जाता है।
सम्मानजनक जिंदगी के लिए हरेक प्रकार के नशे से बचना चाहिए।
अंत में नशे से बर्बाद होती जिंदगियां लघु फ़िल्म प्रदर्शित की गई। फ़िल्म के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव से बर्बाद होती जिंदगी और बचाव के उपाय का संदेश दिया गया ।
अंत में एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव, थानाप्रभारी राजीव उइके एवं प्राचार्य बृजेश सिंह चौहान की संयुक्त अगुवाई में सभी विद्यार्थियों एवं टीचर्स को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई ।

Related Articles

Back to top button