मध्य प्रदेश

सहकारी बैंक में भीड़ देखकर एसडीएम ने पुलिस बल तैनात करने के दिए निर्देश

सिलवानी। सिलवानी सोमवार एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने सहकारी बैंक में अधिक भीड़ होने के कारण बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि टोकन सिस्टम चालू किया जाए जिससे की अधिक भीड़ नहीं होगी। वहीं एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि सहकारी बैंक के बाहर लोगों द्वारा भीड़ लगाई जा रही थी। मौका निरीक्षण किया गया। प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव होने से अन्य व्यक्ति को चार्ज दिया गया है। उनके द्वारा कोरोना के कारण स्टाफ की कमी होना बताया गया है। कल से टोकन सिस्टम चालू करने और भीड़ पर नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी आशीष चौधरी को पुलिस बल तैनात करने के लिए कहा गया है। वही कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। फ़रवरी माह से आज दिनांक तक कुल 1405 व्यक्तियों एवं 22 दुकानदारों से 2,27,820 रुपए की राशि वसूल की जा चुकी है, 62 दुकानें सील की जा चुकी हैं एवम् 18 एफ आई आर दर्ज की गई हैं।

खबर को और अधिक पढ़ने के लिये क्लिक करें।

कोरोना संक्रमण रोकने ग्राम और वार्ड स्तर पर सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करें- स्वास्थ्य मंत्री

Related Articles

Back to top button