मध्य प्रदेश

सेन समाज सियरमऊ ने पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

सियरमऊ। ग्राम सियरमऊ में सेन समाज द्वारा सेन समाज मंदिर पर पौधारोपण किया और लोगो को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया, समाज के सुधीर सेन ने बताया कि हम सब मिलकर मंदिर परिसर में कम से कम सौ पेड़ लगाएंगे और हर व्यक्ति से अनुरोध करेंगे की आप हर साल एक पेड़ जरूर लगाएं। पौधारोपण में शिवदयाल सेन, सुधीर सेन, रामकेश सेन, विक्की सेन, मुन्ना सेन, देवी सेन, गोकल सेन, राजू सेन, केशव सेन, महेश सेन, संजू सेन, रामभाई सेन, बद्री सेन, सीताराम सेन, गणेश सेन, रवि सेन, ब्रजेश सेन, दियांश सेन, अनुज सेन, रणधीर सेन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button