धार्मिक

सर्वार्थ सिद्धि के संयोग में मनाई जाएगी श्रावण माह की शिवरात्रि

भूत भावन भोले शंकर की पूजन का विशेष महत्व
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। भगवान सदाशिव को प्रिय श्रावण माह की शिवरात्रि पर इस बार विशेष संयोग बन रहे हैं। सर्वार्थ सिद्धि योग में मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी। जिसकी तैयारियां शिव मंदिरों में अभी से शुरू हो गई है। धर्मशास्त्री पण्डित ओमप्रकाश शुक्ला, पण्डित उपेंद्र शुक्ला, पण्डित राममोहन चतुर्वेदी ने बताया कि सावन महीने की शिवरात्रि 6 अगस्त शुक्रवार को जिले भर में श्रद्धा भक्ति के माहौल में उल्लास भरे वातावरण में मनाई जाएगी। हिंदु पंचांग के अनुसार हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मासिक शिवरात्रि आती है। सावन महीने की शिवरात्रि पर भगवान महादेव माता पार्वती की पूजा अर्चना धार्मिक अनुष्ठान के साथ की जाती है।
इस बार चतुदर्शी तिथि 6 अगस्त को शाम 5 बजकर 13 मिनट को प्रारंभ होकर अगले दिन शाम 5 बजकर 9 मिनट तक रहेगी। मासिक शिवरात्रि को संयासियों और योगियों के साथ ही गृहस्थों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। यह भी माना जाता है कि इस रोज भगवान बम भोला भंडारी का ध्यान मानसिक शांति प्रदान करता है। शिवरात्रि के दिन शिव चालीसा, शिव पुराण, शिवा शतक का पाठ शिव भक्तों को करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button