गहरी नींद से जागा नपा का सफाई अमला, खबर का असर…..
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। शहर के वार्ड 2 कच्ची पक्की मस्जिद, मालीपुरा सहित खेड़ापति सिद्ध हनुमान मंदिर रोड़ के आम रास्तों पर जमा कीचड़, गंदगी से राहगीर सहित दो पहिया वाहन और रहवासी परेशान थे। इस आशय की जनहित से जुड़ी कई खबरें मीडिया कर्मियों द्वारा अखबारों में प्रकाशित कर नपा के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया था। इसके बाद खबर का असर यह हुआ कि नपा का सफाई अमला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के सख्त आदेश पर मौके पर पहुंचा।गुरुवार को सुबह से ही सफाई दरोगा तरुण चावला के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने साफ सफाई कर रास्तों को न बल्कि साफ सुथरा किया।बल्कि गंदगी कीचड़ से लोगों को निजात दिलाई। कलेक्टर भार्गव के प्रति रहवासियों ने श्रद्धालुओं ने आभार जताया है। आभार व्यक्त करने वालों में पत्रकार कलीम खान, जावेद कदीर, विनोद कुशवाह, कालूराम कुशवाह, मन्दिर समिति के रविशंकर पप्पू यादव, शिवजीत राठौर राकेश विनोद सैनी, कैलाश सेन एडवोकेट, गणेश कुशवाह, सुनील माली, मनोज यादव, बबलू खान माखनी आदि शामिल है।