उमरियापान मे भक्तिभाव से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व, मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुआ आयोजन
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान । उमरियपान सहित पूरे क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजन अर्चना कर आरती उतारकर माखन . मिश्री, हलुवा, लड्डू आदि का भोग लगाया गया। न्यू बस स्टैंड स्थित मदनलाल चौरसिया के द्वारा मन्दिर में श्रीकृष्ण जी की अनुपम झांकी सजाई गई, श्री कृष्ण के बाल्य रूप की झांकी पालने में सजाई गई, श्रद्धालुओं ने पालने में श्री कृष्ण भगवान को झुले मे बैठकर झुला झुलाकर पूर्ण लाभ अर्जित किया । बड़ी माई मंदिर स्थित राधा कृष्ण के दरबार मे सुबह से ही भक्तो का तांता लगा रहा । मंदिर परिसर मे नंद के घर आनंद आयो, जय कन्हैयालाल के गूंज के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। मचखंडा मोहल्ला स्थित जगदीश मंदिर मे विराजमान हरिनारायण की पुजारी के द्वारा विशेष पुजाअराधना कर श्री हरिनारायण को भोग अर्पण कर प्रसाद का वितरण किया गया। घरों में महिलाये, पुरुषों के द्वारा व्रत रखकर सायंकाल श्रीकृष्ण भगवान की कथा एवं हवन पूजन कर आरती उतारी। श्रीकृष्ण लीलाओं का वर्णन करती हुई फोटो चित्र का पूजन अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। कटरा बाजार मे श्रीकृष्ण भगवान की प्रतिमा रख आकषर्क झांकी बनाई जो आकर्षण का केंद्र रही । छोटे छोटे बच्चो के द्वारा धार्मिक गानो मे डांस का भी आयोजन रखा जिससे बच्चो के द्वारा नृत्य कर देख उपस्थित लोगो के द्वारा बच्चो की प्रशंसा की गई । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जगह जगह मटकी फोड़ का आयोजन कटरा बाजार, न्यू बस स्टैंड, अंधली बाग तिराहा मे रखा गया । मटकी फोड़ प्रतियोगिता मे बच्चो ने भाग लिया और आखो मे पट्टी बांध कर मटकी फोड़ कर श्रीकृष्ण बनकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । उमरियपान के समीप भरभरा आश्रम मे संत श्री श्री 1008 बनवारी महाराज जी के सानिध्य मे राधा कृष्ण के मंदिर मे पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया । जन्माष्टमी पर्व पचपेडी, घुघरी, टोला, बरौदा आदि गाँव मे धूमधाम के साथ मनाई गई । अवसर पर कटरा बाजार समिति के सदस्य बसोरी लाल चौरसिया, राजकुमार चौरसिया, बबलू चौरसिया, आशीष चौरसिया, पंकज चौरसिया, सुभाष गुप्ता, आनंद असाटी, नंदकुमार चौरसिया आदि समिति के सदस्य का सराहनीय योगदान रहा ।