मध्य प्रदेशहेल्थ

जिले में अब तक 7514 कोरोना पॉजीटिव मरीज 5798 कोरोना पॉजीटिव मरीज उपचार के बाद हुए स्वस्थ्य जिले में 149 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

रायसेन, 07 मई 2021 रायसेन जिले में अभी तक नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कुल 7514 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार 5798 कोरोना पॉजीटिव मरीज उपचार उपरांत स्वस्थ्य हो गए हैं। जिले में कुल 1600 एक्टिव केस है जिनका उपचार किया जा रहा है तथा 116 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले में अभी तक कुल 89390 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए जिनमें 7514 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव प्राप्त हुई। इसी प्रकार 80238 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है तथा 304 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। इनके अतिरिक्त 1039 सेम्पल रिजेक्ट हो गए हैं। होम कोरेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों एवं आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए जिला चिकित्सालय रायसेन में टेलिमेडिसिन हेतु मोबाईल, व्हाट्सएप नम्बर 8223991808, 8224041801 जारी किया गया है। इन नम्बरों पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या का चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है। 

स्रोत : जिला जनसंपर्क विभाग, रायसेन

Related Articles

Back to top button