समाजसेवियों ने गौशाला में की गायों पूजा
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के दूसरे दिन नगर के समाजसेवियों द्धारा परांपरागत रूप से दयोदय गौशाला पहुंचकर गौ पूजन की और गौ सेवादारो का तिलक लगाकर सम्मान किया गया बेगमगंज से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर पूर्व दिशा में स्थित सलैया के समीप दयोदय गौशाला में नगर के समाजसेवी एकत्रित होकर पहुंचे जहां पर गौशाला में गायों की पूजन की और वहां पर मौजूद सेवादारों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया इसी बीच दिवाली गीत गाएं और जमकर नाचे भी इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी भी मौजूद रहे कार्यक्रम में समाजसेवी सीताराम सोनी, सीएम साहू, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, जितेन्द्र सिंह तोमर, पंडित सत्यजीत दुबे, अमर सिंह शाक्य, संतोषसिंह ठाकुर कुंडा, आदर्श जैन, दुर्गेश नगरिया, राजबाबू सेन, किशन सिंह घोषी, आकाश साहू, मुकेश पाटकर, संजू घोषी, सोनू, भगवान सिंह विश्वकर्मा, दीपक नामदेव, बृजेन्द्र विक्की, प्रशांत विश्वकर्मा, घनश्याम कुशवाहा, रवि नामदेव, आदि मौजूद रहे।