मध्य प्रदेश

धूमधाम से मनाई गई दिवाली, लाइटों, दीयों से जगमगाते रहे घर आंगन,

देर रात तक होती रही आतिशबाजी, बच्चों में दिखा खासा उत्साह
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । दीपावली का त्योहार नगर साहित ग्रामीण क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण रूप से हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया, लोगों ने अपने घरों को लाइटों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ साथ परंपरागत मिट्टी के दीयों से सजाया। घर आंगन और दरवाजों के बाहर रंगोली बनाई गई । इसके पहले बाजारों में खूब रौनक देखने को मिली, रात में हर घर में लक्ष्मी गणेश का विधिवत पूजन किया गया। प्रशासन ने भी किसी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी चौकसी बरती।
प्रशासन के निर्देशानुसार पटाखा बिक्री के लिए स्थान आबादी से दूर खेल मैदान में निर्धारित किया गया था। दिनभर बड़ों के साथ यहां बच्चों ने खूब आतिशबाजी, पटाखे, फुलझड़ी आदि की खरीदारी की शाम को बाजारों में खासी भीड़ दिखी,दिन ढलते ही चारों ओर इमारतें और घर-आंगन दीयों, रंगीन लाइटों से जगमगा उठे, बच्चे जहां आतिश बाजी में व्यस्त दिखे, वहीं बड़ों ने घर में लक्ष्मी गणेश का आह्वान कर पूजन किया, लोगों में अपने घरों की चौखट आंगन में खूबसूरत रंगोलियां भी बनाई।
इस बार पटाखा बाजार में खास किस्म के पटाखे, राकेट, रंग बिरंगी रोशनी वाली फूलझड़ियां, सात आवाज वाले बम, चटाई बम आदि खूब बिके।
आतिशबाजी खरीदने उमड़ी भीड़:- दीपावली के दिन बड़ी संख्या में लोग आतिशबाजी खरीदने पहुंचे जिसके चलते सागर भोपाल मार्ग पुलिस थाना सीएम राइज स्कूल मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही बाजार तक पहुंचाने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ी इसके बाद पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला तब जाकर लोग आसानी से पटाखा बाजार तक पहुंच सके क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग दीपावली के दिन बड़ी संख्या में आतिशबाजी खरीदने के लिए पहुंचे वाहन चालक सड़क पर ही वाहन खड़े कर पटाखा बाजार पहुंच रहे थे जिसके चलते दिन भर जाम लगा रहा।

Related Articles

Back to top button