मध्य प्रदेश

चौरसिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष जूता-चप्पल त्याग मुंडन कराकर कर रहे प्रदेश का दौरा

नरसिंहपुर, श्रीधाम का दौरे पर
नरसिंहपुर।
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा मध्यप्रदेश इकाई के ऊर्जावान अध्यक्ष गौरव चौरसिया विक्की भैया इस समय पूरे मध्यप्रदेश के दौरे पर निकल चुके हैं बीते दिनों मां शारदा माता जी के दर्शन उपरांत पूजा पाठ के बाद उन्होंने संकल्प लिया कि कि पूरे प्रदेश में चौरसिया संगठन स्थापित कर संगठन की जड़ें गांव-गांव तक पहुंचाई जाएं और इस संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने मुंडन कराया और जूता चप्पल का त्याग कर मध्यप्रदेश दौरा के लिए निकल चुके है। विगत दिवस नरसिंहपुर जिले के रायसेन जिले से प्रवेश करते हुए तेंदूखेड़ा, बरमान, बीतली, राजमार्ग पहुंचकर अगली यात्रा के रूप में पीपरवानी में भव्य एवं बरमान में विशाल बैठक का आयोजन किया और तेंदूखेड़ा में स्वजातीय बंधुओं के निवास पर पहुंचे। इसके बाद समाज बंधुओं की उपस्थिति के साथ बैठक का आयोजन किया गया और गाडरवारा होते हुए वापस नरसिंहपुर विश्राम गृह में पहुंचे । आज 18 सितंबर को नरसिंहपुर से प्रस्थान कर निवारी, बचई, श्रीधाम में विभिन्न स्थानों पर समाज बंधुओं से रूबरू होंगे और झोतेश्वर पहुंचकर महाराज राजेश्वरी माता के दर्शन लाभ कर पुण्य लाभ लेंगे तथा यहां चातुर्मास कर रहे जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज जी का आशीर्वाद तत्पश्चात कारकबेल एवं नरसिंहपुर में सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया है ।इसके बाद शाम ग्वालियर को प्रस्थान कर जाएंगे इसके पूर्व उन्होंने रावतपुरा सरकार का राजमार्ग चौराहा समारोह में उपस्थित होकर आशीर्वाद ग्रहण किया एवं समाज के सुख समृद्धि की लिए प्रार्थना की । इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया के प्रदेश प्रवक्ता दशरथ दादा, प्रदेश महामंत्री अधिमान पत्रकार जीवेश चौरसिया, प्रदेश मंत्री पूर्व पार्षद आनंद चौरसिया नरसिंहपुर जिला मुख्य संगठन के अध्यक्ष जिला भाजपा नेता संतोष चौरसिया, चीचली प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के संगठन सचिव समाजसेवी पारुल बस सर्विस संचालक ओमकार चौरसिया गाडरवारा, जिला युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिषेक चौरसिया नरसिंहपुर, महिला मंडल प्रकोष्ठ श्रीमती आभा चौरसिया समाज सेवी करेली इस कार्यक्रम अभियान में साथ हैं और सभी समाज बंधुओं से उपस्थिति का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button