पुलिया टूटने के कारण टीम द्वारा 4 किलोमीटर लगभग पैदल जाकर लगाई वैक्सीन
जिले में सबसे पहले सिलवानी सबडिविजन 100% वैक्सीनेशन हो गया
सिलवानी। सिलवानी के ग्राम कोटा खजारी जाने वाले की पुलिया टूट जाने एवं लगातार हो रही वारिश के चलते दो पहिया वाहन भी नही निकल पा रहे थे। संयुक्त दल ने चार किलोमीटर पैदल चलकर ही ग्रामीणो को वैक्सीन लगबाई।
सिलवानी तहसील में वैक्सीन महाअभियान को सफल बनाने के लिए संयुक्त दल अपना साहस दिखाकर बारिश होते हुए पुलिया टूटने भी पैदल चलकर 80 डोज़ घर घर जाकर लगाये गए । एसडीएम संघमित्रा बौद्ध द्वारा शत प्रतिशत वैक्सीन के लिये निरंतर निगरानी एवं जागरूकता के प्रयास किये जा रहे है।
संयुक्त दल में तहसीलदार संजय नागवंशी, एएनएम संगीता कुशवाहा, सीएचओ , आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहयोगी, वेरीफायर शशांक वाजपेयी द्वारा ग्राम खमरिया मानपुर, कोटा, पटना, जुनिया, चौका एवं रानीपुरा में वैक्सीनेशन किया गया आदि सम्मिलित थे। रात्रि 8 बजे तक तहसीलदार और पूरी टीम द्वारा वैक्सीनेशन किया गया
इस संबंध में एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि जिले में सबसे पहले सिलवानी सबडिविजन 100% वैक्सीनेशन हो गया है। सिलवानी सब डिवीजन में कुल 1,05,484 पात्र व्यक्तियों को प्रथम डोज लग चुका है।