मध्य प्रदेश

नगर पालिका रायसेन की नाव पर चोरी चुपके नाव की सवारी, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता अनदेखी के चलते प्राचीन मिश्र तालाब के घाट पर छोड़ी गई नाव में कई युवक बिना इजाजत के मनमर्जी से नाव की सवारी चोरी चुपके तरीके से करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अगर नपा अमले ने इस तरह गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो कभी कोई बड़ी नाव पलटने की दुघर्टना घटित होने से इनकार नहीं किया जाता है। मालूम हो कि नपा अमले द्वारा पहले नाव में ताले जंजीर लगाकर रखते थे। लेकिन शरारती तत्वों ने उसे तोड़कर खुला छोड़ दिया है।

Related Articles

Back to top button