गुरुकुल विद्यालय के छात्रों ने सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रचा इतिहास

रिपोर्टर मधुर राय
बरेली । शहर की प्रतिष्ठित संस्था गुरुकुल विद्यालय के कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024–25 में अपनी मेधा, परिश्रम और अनुशासन का परिचय देते हुए अद्वितीय सफलता प्राप्त की है। 34 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय की अकादमिक गरिमा को सशक्त किया।
इनमें हरिओम धाकड़ ने 93.6% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके साथ पारिधि जैन और राज धाकड़ ने 92.8%, अनन्या वर्मा ने 92%, इरा जैन ने 91.2%, कनिष्क बम्होरिया ने 91%, अंबिका धाकड़ और यश पटेल ने 90.6%, सोमेश्वर दुबे और आर्या रघुवंशी ने 90%, मानसी पटेल ने 89.6%, अविरल रावत ने 88.4%, पीयूष धाकड़ ने 88%, रुद्रांश तिवारी ने 87.8%, आदित्य राठी और आरुषि वर्मा ने 87.6%, प्रांजल दुबे और सौम्या राय ने 87.2%, सूर्यांश धाकड़ ने 87%, प्रांजल शर्मा और सलोनी उपाध्याय ने 86.6%, देवीशी छीपा ने 86%, कृतिका पटेल और अंबिका ठाकुर ने 85.6%, नंदनी धाकड़ ने 84.6%, निलय जैन ने 83.6%, अतिष्य सिंघई ने 83.4%, प्रथा पटेल ने 83.2%, मश्रियंती ठाकुर ने 83%, प्रखर राय ने 82.4%, प्रियांश साहू ने 82.2%, शिवांश रावत ने 81.8%, पूर्णिमा राय ने 81% और कृष्णा ठाकुर ने 80.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय संचालक प्रशांत राठी ने विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह सफलता केवल विद्यार्थियों के कठोर परिश्रम का परिणाम नहीं, बल्कि उनके अभिभावकों के निरंतर समर्थन और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का भी प्रतीक है। उन्होंने अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग और विश्वास ने विद्यार्थियों को उनके लक्ष्यों को हासिल करने में मदद की। यह उपलब्धि गुरुकुल विद्यालय के पूरे परिवार के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है, जो एकजुट होकर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।