सिलौंडी में मेधावी छात्र छात्राओं को उपहार देकर किया सम्मानित

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । शासकीय कन्या हाईस्कूल सिलौंडी में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सिलौंडी बालक हायर सेकेंडरी स्कूल, कन्या हाई स्कूल, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कछार गाँव बड़ा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दशरमन विद्यालय के 29 छात्र छात्राओं जो कक्षा 10 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर सिलौंडी क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उन प्रतिभाशाली छात्राओं को बुलाकर उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कविता राय, मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा पटेल, जनपद सदस्य माधुरी अवस्थी, सिलौंडी सरपंच पंचो बर्मन, दशरमन सरपंच सीमा शुक्ला, उप सरपंच राहुल राय ने आसपास क्षेत्र के विधालयों के छात्र छात्राओं ने जिन्होंने कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पंकज राय, पारस पटेल, संतोष दुबे, भरत शुक्ला, रवि अवस्थी, अमरेश राय, विजय बागरी, जन शिक्षक संतोष बर्मन, धीरज जैन सहित विधालय का स्टाफ मौजूद रहा।