विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम पर किया झंडा वंदन
सिलवानी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सिलवानी के द्वारा पूरे मध्य भारत प्रांत में चल रहे अमृत महोत्सव अभियान आजादी की 75वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर के अनेकों वार्डों में झंडा वंदन का कार्यक्रम किया। जिसमें नगर के बजरंग चैराहा, महावीर कॉलोनी, आजाद मार्केट, न्यू मार्केट, शिवाजी नगर मृगांचल एक्सप्रेस कार्यालय, नूरपुर रोड, बिजासन मंदिर, सरस्वती नगर, राय कॉलोनी सहित तहसील से जुड़े समस्त ग्रामों, कस्बा में झंडा वंदन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश राय, कमलेश गुप्ता, लीला साहू, संजू बनारसी, मिलन जैन, पप्पू नेमा, ओमकार शर्मा, दीपेश जैन, दिनेश चैरसिया, प्रदीप कुशवाहा आदि ने झंड़ा वंदन कर राष्ट्रगान का गायन कर अमर शहीदों को याद किया। इस दौरान संयम सराठे, अनिल साहू, जय यादव, अंत्योदय पांडेय, अमित रजक, राकेश जाटव, आदित्य दुबे, आदित्य बाजपाई, उदय मिश्रा, सौरभ साहू, प्रदीप रजक, दीपक धुर्वे, रितिक जैन, अतिशय समैया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।