मध्य प्रदेश

कन्या कॉलेज की प्राचार्य के खिलाफ छात्रों ने दिया कलेक्टोरेट में धरना, बोले गर्ल्स कॉलेज प्राचार्या की मनमानी नहीं चलेगी

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने शासकीय कन्या काॅलेज की प्राचार्य के खिलाफ कलेक्टोरेट में धरना दिया । यह धरना आंदोलन कालेज प्राचार्य डॉ विनोद सेंगर द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर रखा गया था । धरना स्थल पर बैठे छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की जिद पकड़ ली ।
डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देने से मना कर दिया, तब कलेक्टर अरविंद दुबे स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुना। उन्होंने छात्रों से कहा कि आपको इस तरीके से धरने पर बैठने की जरूरत नहीं है । आप लोग मुझसे कभी भी मेरे चेंबर में आकर मिलकर मुझे कॉलेज की समस्या बता सकते हो । कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया ।
धरने पर बैठे छात्रों का आरोप था कि शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य विनोद सेंगर द्वारा कॉलेज की छात्राओं को कॉलेज के विषय में सही जानकारी नहीं दी जाती है । कॉलेज से एनएसएस को हटा दिया है और एनएसएस की छात्राओं को कैंप में शामिल होने के लिए नहीं भेजा जा रहा है ।
इस बात को लेकर उनके द्वारा पहले भी कालेज प्राचार्य को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार का सुधार नहीं किया जा रहा है। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभम उपाध्याय के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं ने यह धरना दिया था ।
इस धरना प्रदर्शन में एबीवीपी के जिला संयोजक शुभम उपाध्याय, अशवनी पटेल, अमर चौधरी, गोलू नाथ योगी, दीपेंद्र पटेल, मुस्कान कुशवाहा, नेना पंथी, राजा आदिवासी , सौरभ साहू , प्रेमनारायण आदिवासी, वरुण तिलचोरिया, नेकपाल राजपूत, सुमित धाकड़, सूरज प्रजापति, आयुष साहू, महेश सिसोदिया, भूपेंद्र अहिरबार, अजय कीर, शांत कुमार शाक्या, दीपक तिवारी, राहुल अहिरबार, दीपक बैरागी, मोहित शर्मा, आदि कार्यकर्ता रहे ।

Related Articles

Back to top button