खेल

टेबल टेनिस में सूफिया, रानी, संजना का राज्य स्तर पर चयन

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं भी दिखा रही है दम जहां पर बड़े बड़े शहरों में टेबल टेनिस खेल को महत्व दिया जाता है वही आज छोटे से ग्राम हरदौट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने अरविंद देव स्कूल भोपाल में आयोजित संभाग स्तरीय सालेय टेबल टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग में सूफिया खान, रानी अहिरवार और जूनियर वर्ग में संजना धाकड़ का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। उल्लेखनीय है कि संस्था की होनहार खिलाड़ी सूफिया का लगातार चौथी बार राज्य स्तर पर चयन हुआ है।
खेल शिक्षक विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भोपाल में 21 से 25 अक्टूबर को संपन्न होगी जहां पर सूफिया, रानी, संजना भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी।
राज्य स्तर पर चयन होने पर जिला खेल अधिकारी रानी सोंगा, राजेश यादव, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पीसी दीवार, अभिषेक अग्निहोत्री, संस्था प्राचार्य अशोक साहू, सुनील रजक, मस्तराम नामदेव, सरपंच राज बाई जगदीश धाकड़, सुनील पटेल, पवन राय, डॉ प्रतिभा बागरे, नीतेश ओड, पीएस, ठाकुर, मनोज मालवीय, तारिक मोहम्मद, उस्मान खान एवं समस्त शिक्षकों ने बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button