मध्य प्रदेश
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु जागरूकता हेतु सुझाव दिये
रिपोर्टर : सन्तोष धाकड़ कीरतपुर
कीरतपुर। शनिवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय ग्राम कीरतपुर में नायब तहसीलदार कविराज मेहरा द्वारा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट टीम एवं कोविड 19 सेंटर तथा वैक्सीनेशन हेतु ग्राम वासियों को सलाह के साथ साथ कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु जागरूकता हेतु सुझाव दिये गए। इस अवसर पर हल्का पटवारी सोनम रघुवंशी, पंचायत सचिव महेंद्र सिंह धाकड़, रोजगार सहायक सचिव बृजमोहन चतुर्वेदी, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, ग्राम चौकीदार मिथलेश मेहरा तथा कोरोना वॉलेंटियर संतोष धाकड़, अमित लोधी, राजेश धाकड़, सचिन लोधी, प्रवीण कुशवाहा, शंभू दयाल रघुवंशी के संयुक्त प्रयास से कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने अहम् भूमिका निभाई और आगे भी शत् प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया गया।