मध्य प्रदेश

बुंदेलखंड किसान यूनियन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा टीकमगढ़
पलेरा।
शनिवार को बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री युवा मोर्चा दिनेश कुमार निरंजन के नेतृत्व में शनिवार को पलेरा ब्लॉक में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया सबसे पहले बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने थाना पलेरा जाकर थाना प्रभारी सुनील शर्मा एवं समस्त स्टाफ का एवं सभी पत्रकार बंधुओं का पुष्पमाला श्रीफल एवं सोल देकर सभी को सम्मानित किया । इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा जाकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर महेंद्र कोरी, एवं समस्त स्टाफ का एवं सभी पलेरा ब्लॉक के सम्मानित पत्रकार बंधुओं का एवं कोरोना वॉलिंटियर जिला टीकमगढ़ इकाई का पुष्पमाला श्रीफल एवं सोल देकर सम्मानित किया गया। दिनेश कुमार निरंजन के द्वारा कहा गया कि वास्तव में सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं सभी पत्रकार बंधुओं का इस कोरोना महामारी की घड़ी में विशेष योगदान रहा है । उन्होंने कहा कि यह अपनी जान को अपनी हथेली पर रखकर इन्होंने हर क्षेत्र में कार्य किया है मैं सभी के जज्बे को सलाम करता हूं , एवं हर प्रकार से मैं सभी किसान भाइयों एवं पत्रकार बंधुओं एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ में हूं इस मौके पर मुख्य रूप से दिनेश कुमार निरंजन बुंदेलखंड किसान यूनियन राष्ट्रीय संगठन मंत्री युवा मोर्चा, दशरथ प्रसाद धनुषधारी, बुंदेलखंड किसान यूनियन जिला प्रभारी, मुकेश कुमार शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष पलेरा नाथूराम राजपूत, तहसील महामंत्री हरिश्चंद्र सोनाकिया, तहसील प्रवक्ता एडवोकेट गिरजा प्रसाद यादव, कोरोना वॉलिंटियर दशरथ प्रसाद धनुषधारी, सेक्टर प्रभारी हजारीलाल रजक , कवि सुदामालाल, दीपेश रजक, वीरू, राघवेंद्रसिंह परमार, मुख्य रूप से एवं भारी संख्या में बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे । अंत में नाथूराम राजपूत तहसील महामंत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button