एक डॉ. महिला सहित दो डॉक्टरों की पदस्थापना हुई, एक सिलवानी तो दूसरे ने जैथारी में की ज्वाईनिंग
मृगांचल एक्सप्रेस की खबर का असर
नागरिकों ने दिया मृगांचल एक्सप्रेस टीम को बधाई।
सिलवानी। मृगांचल एक्सप्रेस द्वारा पिछले दिनों 27 मई 2021 को ‘‘स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल, 85 गांव के अस्पताल में तीन डॉक्टर पदस्थ, काम पर एक भी नहीं’’ शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुये विकासखंड सिलवानी में दो डॉक्टरों की पदस्थापना के आदेश जारी किये गये। दोनों की डॉक्टर ने सिलवानी में ज्वाईनिंग भी कर ली है।
प्रदेश सरकार नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य कई लुभावने योजनायें लागू कर एक्समा लगाया गया है। वैसे भी डॉक्टर को धरती का भगवान का रूप माना गया है। वहीं डॉक्टर अब जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते नजर आ रहे थे।
पूरा मामला प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के गृह जिले एवं विधायक पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत के विधानसभा का आदिवासी बाहुल्य विकासखंड सिलवानी का है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैथारी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन डॉक्टर की पदस्थापना की गई है। और बकायदा उन डॉक्टर को वेतन भी दिया जा रहा था। और तीनों ही डॉ. प्रतीक शर्मा, डॉ. महेन्द्र धाकड़, डॉ. ज्योति मालवीय किसी अन्य स्वास्थ्य केन्द्र में अटेच है ?
मृगांचल एक्सप्रेस में खबर प्रकाशित होने पर जिला प्रशासन हरकत में आया और शुक्रवार को महिला चिकित्सक डॉ. विजयलक्ष्मी वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुरा से सामुदायिक स्वास्थ्य सिलवानी एवं डॉ. हरिओम धाकड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुरा से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैथारी में पदस्थापना की गई जिसके परिपालन में दोनों ही डॉक्टर ने शुक्रवार को मुख्यालय पहुंचकर ज्वाईनिंग कर ली है।
वैश्विक महामारी कोरोना कॉल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैथारी के अंतर्गत आने वाले 85 ग्रामों के नागरिकों का इलाज किसके भरोसे छोड़ दिया, इन ग्रामों में क्या बीमारी नहीं फैली? या इनका ग्रामों में इंसान नहीं रहते ? फिर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों की जा रही थी ? सिलवानी विकासखंड में दो डॉक्टरों की पदस्थापना से नागरिकों में खुशी की लहर है। नागरिकों ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुये मृगांचल एक्सप्रेस की टीम को बधाई दी है।
इस संबंध ब्लाक मेडीकल ऑफीसर डॉ. एच.एन. माण्डरे का कहना है कि वरिष्ठ कार्यालय रायसेन से सामुदायिक स्वास्थ्य सिलवानी में डॉ. विजयलक्ष्मी वर्मा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैथारी में डॉ. हरिओम धाकड़ ने आज ज्वाइनिंग कर लिया है।
खबर का असर में खबर पढ़ने के लिये क्लिक करें —-
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल स्थगित, स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ा गई थी
मृगांचल ने एक अच्छा मुद्दा उठाया जिस कारण यह डॉक्टर्स की नियुक्ति हो पाई
सामजिक और वर्तमान कोरोना की परिस्थितियों के अनुसार मृगांचाल एक्सप्रेस की खबर का सीधा असर देखने को मिला है । और सिलवानी क्षेत्रवासियों के लिए संजीवनी का काम किया गया है।।।
इस संकट कालीन घड़ी मे मृगांचल एक्सप्रेस परिवार के अथक प्रयासों से चिकित्सकों की नियुक्ति वास्तव में एक सराहनीय कदम है ।मृगांचल एक्सप्रेस द्वारा इस प्रकार के मानव हित के कार्य पहले भी किए जाते रहे हैं।
और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर इस प्रकार के कार्यों में इनका सहयोग प्रदान करे।
समस्त क्षेत्र वासियों की और से मृगांचल एक्सप्रेस परिवार का बहुत बहुत आभार।
🙏🙏🙏🙏🙏
महेंद्र भाई बहुत अच्छा लिखते हैं कभी गंभीर कभी हास्यप्रद लेकिन सत्यता सामने जरूर लाते हैं Murugan chal Express के एडमिन दिनेश चौरसिया जी और महेंद्र यादव जी हमेशा जन सरोकार की खबरें उठाते आए हैं और लगातार उठा भी रहे हैं जैतहरी स्वास्थ्य विभाग वाली खबर को गंभीरता से लिया प्रमाण सामने है डॉक्टरों की नियुक्ति हुई और घर बैठे जो पेमेंट ले रहे थे उन पर शायद कार्रवाई भी हुई होगी चूकी मैं भोपाल से अभी आया हूं पूरी जानकारी नही है दिनेश चौरसिया जी एवं उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई इसी तरह आप जन सरोकार की खबरें उठाते रहे
दिनेश जी और उनकी पूरी टीम का अभिनंदन, आपके द्वारा यथार्थ परक प्रकाशित समाचार के लिए पुन: आभार l आपके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये l
मृगांचल एक्सप्रेस परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं आभार🙏🙏
उनकी मेहनत से सिलवानी में महिला डॉक्टर और जैथारी में एक डॉक्टर उपलब्ध हुआ।
मृगांचल एक्सप्रेस की पूरी टीम का अभिनंदन, आपके द्वारा यथार्थ परक प्रकाशित समाचार के लिए आभार l
आपकी खबर से जागे प्रशासन ने सिलवानी के 256 ग्रामो में एक महिला चिकित्सक एवं जैथारी के 85 ग्रामो के लिये एक चिकित्सक उपलब्ध हो गया। पुनः धन्यवाद
मृगांचल एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर सिलवानी स्वास्थ्य केंद्र को मिले दो डॉक्टर
धन्यवाद
मृगांचल एक्सप्रेस सदा से समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्तियों के हितों को ध्यान में रखकर अपनी पत्रकारिता के मायनों को सिद्ध करने में सतत हैं। हमें आशा है कि आप जनसमुदाय और शासन के मध्य सेतु कि भाँति कार्य कर जनसहयोग में निर्णायक भूमिका अदा कर रहे हैं।
मृगांचल एक्सप्रेस की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं आप के अथक प्रयासों से सिलवानी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक महिला डॉक्टर की आवश्यकता थी जो आपके प्रयास से सिलवानी के लोगों को महिला डॉक्टर की पदस्थापना शासन ने कर दी उसी क्रम में जैथरी में भी डॉक्टर की स्थापना की गई है इस प्रयास में योगदान दिनेश चौरसिया जी पत्रकार का रहा है उनके स्वास्थ्य के लिए उनके वैभव के लिए मैं पुनः बधाई देता हूं और शुभकामनाएं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप कुशल मंगल से स्वस्थ रहें मस्त रहें
मृगांचल एक्सप्रेस परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं आभार🌷🌷💐💐🙏🙏
मृगांचल एक्सप्रेस परिवार को बधाई एवं बहुत-बहुत आभार🙏🏻🙏🏻
Thanks