मध्य प्रदेशराजनीति

बाढ़ पीड़ितों का नही हुआ सर्वे, कांग्रेस कमेटी ढीमरखेड़ा ने सौपा ज्ञापन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के निर्देश एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आनंद मिश्रा की अगुवाई में भाजपा सरकार के खोखले वादों और संविधान विरोधी नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली कटौती और अतिवृष्टि से ठिर्री, पोड़ी खुर्द, शुक्ल पिपरिया, सिमरिया, कछार गांव छोटा, घुघरा, घुघरी में आई बाढ़ से सैकड़ों मकान गिर गये थे लेकिन प्रशासन ने कुछ लोगों को मुआवजा राशि खातो में डाल दी गई,और कुछ गाँवो में आधे से अधिक लोगों को मुआवजा राशि आज तक नहीं डाली गई ।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे न करवाने और आपदा राहत राशि न देने का आरोप लगाते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी ढीमरखेड़ा ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व टीम सर्वे करने में लापरवाही बरत रही है ।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बाढ़ का पानी लोगो के घरों में घुसने से अनाज खराब हो गया एवं बर्तन व अन्य सामान बह गया। इसके बावजूद शासन की ओर से कुछ परिवारों को ही आपदा राहत राशि वितरित की गई।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने बाढ़ पीड़ितों का सर्वे कर सभी को राहत राशि प्रदान करने की मांग की अन्यथा धरना देने की चेतावनी दी। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष आनंद मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मास्टर शिवकुमार चौरासिया, रविंद्र बाजपेई, लक्ष्मण गर्ग, वन स्वरूप चौरसिया, सुखदेव चौरसिया, सिद्धार्थ दीक्षित, स्वतंत्र चौरसिया, विराट पाण्डेय, मुकेश परौहा, अजय गोटिया, शैलेंद्र पौराणिक, दम्मी चौरसिया, प्रर्मिला मरावी, रंजीत सिंह ठाकुर, मथुरा प्रसाद झारिया, अमित गर्ग, सुरेशकुमार सोनी, रवि अवस्थी, उत्तम सिंह ठाकुर, छत्रपाल सिंह, राजीव पाठक, नीरज राय, ओंकार शर्मा, अश्वनी राय, सुजीत बाजपेयी, सत्तू सोनी, कमलेश कुमार रजक, रामखेलावन मिश्रा, अज्जू पटेल, प्रकाश पटेल, प्रशांत तिवारी, श्रमण पटेल, राजेंद्र खरे, राजकुमार पटेल, कमलेश हल्दकर, सुशील पटेल आदि ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button