मध्य प्रदेश

पंडालों और जुलूस में बजाए भक्ति गाने, फिल्मी गाने बजे तो होगी कार्रवाई

थाना प्रांगण में हुई शांति समिति की बैठक, थाना प्रभारी ने समिति सदस्यों को दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के निर्देशन में आगामी त्यौहार प्रथम पूज्य, विंध हर्ता भगवान श्री गणेशोत्सव पर्व एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर बुधवार को उमरियापान थाना प्रांगण में थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय, ऊर्जा विभाग के वीरेंद्र सिंह उइके, उमरियापान स्वास्थ्य केन्द्र से डाक्टर अजय सोनी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने गणेश उत्सव समिति के सदस्यों से कहा कि सड़क पर पंडाल न बनाएं, देख लें पंडाल के ऊपर या आजू बाजू बिजली तार ना हो, गणेश पंडालों में बिजली चोरी ना करें , विद्युत मंडल से टीसी कनेक्शन लेकर ही बिजली जलाएं, थाना प्रभारी ने कहा कि विसर्जन चल समारोह में डीजे साउंड बजाने के लिए अनुविभागीय कार्यालय से अनुमति लें, और पंडालों में भगवान श्री गणेश के गाने बजाने के निर्देश दिए। रात्रि में पंडालों में समिति सदस्यों को रुकने, ताश पत्ते और शराब खोरी नहीं करने के लिए कहा गया। और समिति के सदस्यों की जानकारी पुलिस थाना में दे। गणेश पंडालों में रात्रि कालीन प्रत्येक पंडालों में समिति के सदस्यों को रूकने के लिए कहा। थाना प्रभारी ने कहा कि विसर्जन के दिन भी डीजे साउंड पर भक्ति गाने बजाएं। फिल्मी गाने बजाने पर डीजे संचालक और समिति सदस्यों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई होगी।
इस दौरान मास्टर शिवकुमार चौरसिया, संतोष दुबे, सुखदेव चौरसिया, जमुना प्रसाद तिवारी, जनपद सदस्य शैलेन्द्र पोराणिक, स्वतंत्र चौरसिया, विराट पाण्डेय, सिद्धार्थ दीक्षित, नरेश असाटी, उत्तम सिंह ठाकुर, जगमोहन चौरसिया, प्रहलाद सोनी, अजूबा भाईजान, अप्पी चौरसिया, दीपू बर्मन, अतुल चौरसिया, जगमोहन मिश्रा, सुशील मिश्रा, अंकित झारिया, राजेन्द्र चौरसिया, पत्रकार सतीश चौरसिया सहित पुलिस स्टाफ़ व नगर के गणमान्यजन उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button