मध्य प्रदेश

शिक्षक हुआ लापता अपहरण का अंदेशा

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । बेगमगंज निवासी शिक्षक सिरोंज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं दो दिन पहले वह बेगमगंज से यादव बस द्वारा गंजबासौदा तक पहुंचे लेकिन सिरोंज नहीं पहुंचने से परिजनों ने रिश्तेदारों में मालूमात कि नहीं मिलने पर थाने में गुम इंसान कायम कराया गया है।
शिक्षक राम सिंह कुशवाहा महादेवपुर बेगमगंज के निवासी हैं जो शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर में शिक्षाकर्मी है 15 जुलाई को वह बेगमगंज से सिरोंज के लिए रवाना हुए थे लेकिन पदस्थापना स्थल पर नहीं पहुंचे तब से परिजन ढूंढ रहे हैं पुलिस भी तलाश में जुटी हुई है। मोबाइल का स्विच भी बंद आ रहा है पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदा का फोटो भेज कर तलाश तेज कर दी है।

Related Articles

Back to top button