मध्य प्रदेश
घर में सो रही महिला को अलसुबह सांप ने काटा हुई मौत

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । जनपद क्षेत्र अंतर्गत मंडला हिनोतिया गांव में घर में सो रही महिला को सुबह करीब 5 बजे सांप ने काट लिया परिजन तत्काल सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि ग्राम मंडला हिनोतिया निवासी अनीता बाई पत्नी रामकिशन अपने घर में सो रही थी कि सुबह घर में घुस आए सांप ने उसे काट लिया और भाग गया अनीता भाई की चीख पुकार सुनकर परिजन एकत्रित हो गए और घरेलू उपचार के बाद तत्काल निजी वाहन से सिविल अस्पताल ले आए जहां डॉक्टर नितिन तोमर द्वारा जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है और शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर का कहना है की मृतिका के देवर की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।