मध्य प्रदेश

NSS के वॉलिंटियर्स ने विश्वयोग दिवस पर मास्क बांटकर, वेक्सिनेशन के लिये प्रेरित और जागरूक किया

रायसेन। विश्व योग दिवस पर NSS के स्वयं सेवकों ने योगाभ्यास किया। वही स्वयंसवको ने उत्कृष्ठ विधालय में मास्क बांटे ओर नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में वेक्सीनेशन कराने के लिए प्रोत्साहित एवं जागरूक किया।

उत्कृष्ट विद्यालय में वेक्सीनेशन के लिए वेक्सीन केंद्र बनाया गया है।जहां 21 जून से 30 जून तक वेक्सीनेशन का महा अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान NSS के स्वयंसेवक पूरी निष्ठा से लोगो को वेक्सीन लगवाने प्रेरित करते रहे और विकलांग लोगो को वेक्सिनेशन सेंटर पहुँचाकर वेक्सीन लगवाई। इस दौरान करीब 13 वलिंटियर्स, सहित प्रोग्राम आफिसर मनोहरसिंह राठौर सहित NSS लीडर सलोनी भदौरिया, साक्षी, वैशाली, प्रतिभा, जयश्री, अन्नपूर्णिमा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button