क्राइम

नबालिग की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त, पुरानी रंजिश को गला दबाकर एवं ईंट से हत्या कर जमीन में गढाया था मृतक को।

रविवार की रात्रि की घटना। 12 घण्टे में पुलिस ने किया पर्दाफाश
सिलवानी। नगर के वार्ड 7 गांधी नगर में एक नाबालिग की गला दबाकर एवं ईट से हमला कर हत्या कर जमीन में गढाने का सनसनी खेज मामला को पुलिस की सक्रियता से कुछ ही घण्टो में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए थे और प्रेस कांफ्रेंस कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने घटना का खुलासा किया। सफीक शा निवासी तलैया मोहल्ला सिलवानी के रिपोर्ट किया कि उसका नाबालिग पुत्र जुबेर शाह उम्र 16 साल, शोएब की दुकान से 15000/- रूपये लेकर अजीम खान को देने घर गया था जो यहां नहीं पहुंचा। मोहल्ले में व आसपास तलाश करने पर नहीं मिला। सूचना पर थाना सिलवानी में गुम इसान कमांक 47/23 एवं अपराध कमांक-301/21 धारा 363 भावदि का प्रकरण अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल एवं अति पुलिस अधीक्षक रायसेन अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी सिलवानी पी.एन. गोयल एवं थाना प्रभारी सिलवानी निरीक्षक माया सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार कर जुबेर की पतारसी प्रारंभ की गयी। पुलिस टीम द्वारा दौरान अनुसंधान अपहृत जुबेर का शव अनीश के खंडरनुमा घर में बने नव निर्मित गड्ढे में मिट्टी में दबा हुआ मिला। प्रकरण में धारा 302, 201 भादवि का इजाफा किया गया।
प्रकरण में परिजनों व साक्षियों के कथन लिये गये उनके कथनों के आधार पर संदेही अजीम आ० पप्पू उर्फ मोहम्मद अकील निवासी पड़ान मोहल्ला सिलवानी की तलाश की गयी। संदेही अजीम के मिलने पर उससे सख्ती से पूछताछ की गयी। पूछताछ पर उसने बताया कि रविवार को शाम 07.00 बजे के लगभग शोएब से जरूरत पड़ने पर 15000/- रूपये जुबेर के हाथ भेजने हेतु कहा गया था, जो शोएब ने जुबेर के हाथ से भेजे थे। जुबेर दो साल पहले अजीम के यहां काम करता था। जुबेर ने अजीम को सोते समय छुरी मारने की कोशिश की थी पर अजीम की नींद खुलने से जुबेर मार नहीं पाया था और काम छोड़कर शोएब के पास चला गया था। इसी रंजिश के कारण आरोपी अजीम खान ने तलैया मोहल्ला मृतक बच्चे की गला दबाकर एवं सिर पर ईट से हमला कर मरनासन्न स्थिति में जमीन में पूर्व से खोदे गए गढ्ढा में गढा दिया था। मृतक ने शाम 4 बजे ही हत्या कर गाढ़ देने का प्लान तैयार कर दिया था। तथा मजदूरों से गड्ढा खुदवा लिया था। आरोपी के घर के भीतर गड्ढे में मिला। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर मेमोरेण्डम के आधार पर मौके से घटना में प्रयुक्त खून लगी ईंट, 15000/- रूपये, मृतक जुबेर का मोबाईल एवं घटना के दौरान आरोपी द्वारा पहने हुए कपडे जिसमें मृतक जुबेर के खून के छींटे हैं जप्त किये।
प्रकरण का खुलासा करने में थाना प्रभारी सिलवानी निरी0 माया सिंह, उनि0 आर0एस0पांडे, उनि0 पी0एम0 कुडापे, सउनि0 बी0आर0 बम्हनेले, सउनि0 दिलीप भाटी, सउनि0 लल्लू सिंह, विसबल सउनि0 टुण्डे खान, प्र0आर0 28 जितेन्द्र सिंह, प्र0आर0 601 रामाधार, प्र0आर0 772 नरेन्द्र सिंह, आर0 20 संजय, आर0 733 मुकेश कुमार, आर0 452 गोविंद, आर0 772 मोहम्मद शम्स, आर0 79 शैलेन्द्र, आर0 अजय आर0 152 नरेश, चालक आर0 नवीन पांडे की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button