अतिक्रमण के चलते गांव की गलियों का मूल स्वरूप खत्म

ग्राम पंचायत नहीं दे रही ध्यान
बड़े वाहन नहीं पहुंच पा रहे बस्ती के अंदर
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान। सिलौंडी क्षेत्र की सबसे बड़ी पंचायतो में शामिल हैं ग्राम पंचायत सिलौंडी के 20 वार्डों में गांव की गलियों की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है गांव की हर गली में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। लोगों ने अपने घरों के बाहर तीन सेड, पट्टी बनाकर कब्जा कर लिया है तो कोई रैम्प या फिर चौडी चकरी पट्टी बनबाये हुए है। जिसके चलते गलियों का मूल स्वरूप खत्म हो चुका है। आपको बता दें गलियों की स्थिति ऐसी हो गई है की आपातकालीन स्थिति में लोगों के घरों तक एंबुलेंस फायर ब्रिगेड व बड़े वाहन पहुंचना मुश्किल हो गया है। लोगों को भवन निर्माण सामग्री को लाने में बहुत दिक्कत होती है। कुछ दबंग लोग गरीबों के निमार्ण सामग्री लाने में विरोध करते है नालियों में अवैध कब्जा कर लिया है। विगत रात एक गरीब विधवा का मकान निर्माण सामग्री को सकरी रोड में लाने को एक धरमपुरा मोहल्ला के व्यक्ति ने अपशब्द बोल कर अपमानित किया।
अनेकों बार इस संबंध में ग्राम पंचायत सिलौंडी का ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ग्राम पंचायत व राजस्व अमले के द्वारा आज तक कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं और दिन प्रतिदिन गलियों में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में राजस्व विभाग के हल्का पटवारी का भी ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन राजस्व अमले द्वारा भी अनदेखी कर दी गई। बता दें हालात यह है की ग्राम के प्रमुख मार्गो तक में अवैध कब्जा हो गया है जिसके चलते गलियां सकरी हो गई हैं। स्थानीय बुजुर्ग बताते है की जो गली आज के दस साल पूर्व 20 फीट की थी जहां से बड़े वाहन आसानी से निकल जाते थे वहां अब दोपहिया वाहन निकालने में परेशानी होती है।
यह स्थिति ग्राम के झंडा चौक से सोनी मोहल्ला, काछियाना संगम कॉलोनी के वार्ड नबर 1,2,3,6,7 ,17,16,15 सहित सभी वार्डों में यह स्थिति निर्मित हो चुकी है सबसे ज्यादा बाजार से झंडा चौक से कछियाना वाली गली में अतिक्रमण देखने को मिलता है जहां पर व्यापारियों और मकान वालो ने दोनों तरफ पट्टी बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसके चलते इस भीड़भाड़ वाले प्रमुख मार्ग जो की सिलौंडी बस स्टैंड को जोड़ता है यहां पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है लोगों का पैदल निकलना दूभर रहता है।
इसी प्रकार शिव चोक से कछियांना जाने को जोड़ने वाली सड़क का भी यही हाल है लोगों ने इस दिशा में तहसील के राजस्व विभाग व जनपद पंचायत के पंचायत ग्रामीण विकास विभाग से आपेक्षा की है की मुख्य गलियों का अधिक्रमण हटाया जाना बहुत जरूरी है। आपको बता दें की दशहरा एवं गणेश उत्सव के चल समारोह मार्ग पर भी
अतिक्रमण के चलते जुलूस निकालने में अनेको जगह प्रतिमाएं फंस जाती हैं जिसके चलते बाद विवाद की स्थिति बनती है।
इस समस्या को अनेकों बार पुलिस चौकी सिलौंडी में आयोजित शांति समिति की बैठक में भी शांति समिति के सदस्यों द्वारा मुद्दा उठाया गया लेकिन स्थिति ज्यों की त्यो बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने इस दिशा में बड़वारा विधायक ,जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, कटनी जिला कलेक्टर से ध्यान देने की मांग की है।



