मध्य प्रदेश
तीर्थ दर्शन को तरसे तीर्थ यात्री, मोहन सरकार से लगाई दरकार

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । लम्बे अरसे से तीर्थ यात्राओ की बाट जोह रहे बुजुर्गों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से शीघ ही रेल्वे तीर्थ दर्शन योजना शुरू करने की मांग की है यह योजना विगत कई महिनो से स्थगित रहने से वांछित व वंचित वुजुर्ग जन इन्तजार कर रहे है कि यह योजना कब शुरू हो और वह अपनी मनपसंद की तीर्थ यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना यात्रा से कर सके ।
बता दे की वे गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वृध्द महिला पुरूष जो तीर्थयात्रा की सपने मे भी कल्पना नही करते थे वह भी इससे लाभान्वित होकर मध्यप्रदेश सरकार को साधुवाद दे रहे है जनापेक्षा व्यक्त की जा रही है की मुख्यमंत्री डा मोहन यादव तीर्थ दर्शन रेल यात्रा अविलंब शुरू करेगें।



