मध्य प्रदेश

पात्र व्यक्तियों तक सुगमता से पहुंचे शासन की योजनाओं का फायदा : दुबे

कलेक्टर दुबे ने औबेदुल्लागंज में की योजनाओं की समीक्षा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन जिले की औबेदुल्लागंज जनपद पंचायत में कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा बैठक आयोजित कर जनपद में किए जा रहे विकास और निर्माण कार्यो तथा विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर दुबे ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्ट्रीट वेण्डर, आयुष्मान भारत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्यान्न वितरण, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सुगमता से पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर दुबे ने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी और हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सभी का दायित्व है। लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए परेशान ना होना पड़े। यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के भ्रमण के दौरान लोगों से भी संवाद करें और योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी ले।
उन्होंने पीएम आवास योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित ना रहे। साथ ही जिन लोगों को आवास स्वीकृत हो गए है, उनके आवास के कार्यो का भी निरीक्षण करें। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हितग्राही द्वारा राशि का उपयोग आवास निर्माण में ही किया जा रहा है। उन्होंने मनरेगा सहित अन्य विकास और निर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दुबे द्वारा सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा द्वारा भी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button