संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर बम्होरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवा ठप्प।
बम्होरी । संविदा कर्मी 24 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिसमें बम्होरी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मेडीकल ऑफीसर डॉ. अभिषेक ठाकुर को सूचना दी गई। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से बम्होरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य व्यवस्था गड़बड़ा गई है वैसे ही बम्होरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी है । बच्चों के टीकाकरण गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण वैक्सीनेशन के कार्य में परेशानी हो रही है। जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। संविदा स्वास्थ्य कर्मी एएनएम सोनाली नामदेव, एएनएम साइन बी, एएनएम पुष्पा शर्मा, सपोर्ट स्टाफ सूर्यनारायण द्वारा बम्होरी मेडीकल ऑफीसर को अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना दी गई है।
रिपोर्टर: विपिन रूसिया बम्होरी।