मध्य प्रदेश

ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक में कराया योग और कोरोना के प्रति जागरूक

ग्राम उचेरा जमुनिया में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में, तो जुनियां, बम्होरी, कीरतपुर, चिचोली आदि ग्रामो की रिपोर्ट

मृगांचल एक्सप्रेस टीम की ग्राउंड रिपोर्ट।

सिलवानी। बुधवार को सिलवानी विकास खण्ड / अनुभाग सिलवानी के सभी ग्रामों में ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की उपस्थिति में ग्रामवासियों द्वारा योगभ्यास किया गया एवम् कोरोना से बचने के लिए सप्त नियम – मास्क, टीकाकरण, भाप, काढ़ा, होम आइसोलेशन, रोको टोको, योग एवम् आगामी 6 माह में कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने हेतु जागरूक किया गया।
ग्राम उचेरा जमुनिया में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामवासियों को योगाभ्यास करवाया गया एवम् विकासखंड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं विधायक रामपालसिंह राजपूत, भोपाल कमिश्नर कवीन्द्र कियावत, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ पी.सी. शर्मा द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से ग्रामवासियों को संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में संघमित्रा बौद्ध अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), पी.एन. गोयल, एसडीओपी, रश्मि चौहान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, डॉ. एच. एन. मांडरे बीएमओ सहित अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
योग से निरोग, गांव में जाकर गतिविधियों के द्वारा कोरोना से बचने के उपाय

बुधवार को योग से निरोग, गांव में जाकर गतिविधियों के द्वारा कोरोना से बचने के उपायों के संदर्भ में जुनियां पंचायत स्तर पर योग से निरोग, मास्क लगाना, हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करना, सोशल डिस्टेंस बना कर रखना, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलना, सेलून पर कटिंग, सेविंग न कराना आदि के बारे में बीआरसीसी शैलेंद्र यादव द्वारा जानकारी दी गई। क्लस्टर अधिकारी के रूप में एसडीओ फारेस्ट प्रदीप रजक, सरपंच शफीक काजी, सुशील भार्गव, स्वतंत्र कुमार राय, सतीश साहू, रोजगार सहायक शशांक बाजपेयी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखा गया। ज्ञातव्य है कि आयुक्त भोपाल के निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योगा कार्यक्रम सम्पन्न किए है रहे है।
ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समिति को को योग प्रशिक्षण दिया गया
बम्होरी। ग्राम पंचायत कस्बा बम्होरी में बुधवार को ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की उपस्थिति में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए योग का आयोजन किया गया। जिसमें पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, शिक्षक, आशा, ग्राम पटेल , कोटवार, सरपंच, एवम् ग्राम के संबंधित शासकीय कर्मचारी उपस्थित रहे । स्थानीय लोग भी उक्त योग में शामिल हुए। उक्त योग अभ्यास में योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ साथ कोरोना से बचाव हेतु नियमों का भी प्रचार प्रसार किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में विपिन रूसिया द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया। योग अभ्यास में पटवारी अर्पित दुवे, सरपंच दीपक साहू, शिक्षक अभिषेक नेमा, शिक्षक मंगलसिंह रघुवंशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हितेश लोधी, गुणमाला, मालती साहू, सावित्री लोधी आदि। सचिव, सहायक सचिव ग्राम चौकीदार एवं पंचायत कर्मी उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत कीरतपुर में योगा कार्यक्रम
इसी तरह ग्राम पंचायत कीरतपुर में योगा कार्यक्रम में कोरोना वालेंटियर्स संतोष धाकड़, अमित लोधी, राजेश धाकड़, शंभू दयाल रघुवंशी, सचिन लोधी, प्रवीण कुशवाहा, एवं ग्राम पंचायत से रोजगार सहायक सचिव बृजमोहन चतुर्वेदी, हल्का पटवारी सोनम रघुवंशी, आशा कार्यकर्ता पुष्पा लोधी आंगनवाडी कार्यकर्ता अनीता लोधी, ग्राम चौकीदार मिथलेश मेहरा, मुरारी प्रसाद भार्गव, मदन प्रसाद भार्गव, रमेश लोधी, शिवांश भार्गव, नरेंद्र लोधी के साथ संपन्न करवाया गया।
ग्राम पंचायत चिचोली में योग शिविर लगाया गया
ग्राम पंचायत चिचोली में पंचायत स्तरीय कोविड क्राइसिस मैनेजमेंट समिति द्वारा योग शिविर लगाया गया। इस अवसर पर कोबिड क्राइसिस मैनेजमेंट समिति सदस्य उपस्थित रहे। समिति सदस्य शिवदीप रघुवंशी द्वारा कोरोनावायरस से बचाव हेतु उपाय नागरिकों को बताऐ गये । इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों द्वारा योग किया गया। कार्यक्रम में हाई स्कूल प्राचार्य राजेन्द्र भार्गव, शिक्षक रामकृष्ण रघुवंशी, हेड मास्टर ठाकुर, पंचायत सचिव बाबूपुरी गोस्वामी, शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कर्मचारी, पंचायत कर्मचारी मुन्नालाल प्रजापति सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button