ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाकर खन्तियों को खुला छोड़ा, फुटपाथ पर खड़े वाहनो से राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी
ठेकेदार की लापरवाही, जिम्मेदार अधिकारी बने खामोश
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। नगरपालिका परिषद द्वारा बाड़ी के एक ठेकेदार के जरिए रायसेन सिटी में लगभग सात करोड़ की लागत से पाइप लाइन विस्तार का कार्य सुस्त गति से कराया जा रहा है।ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा पाइप लाइन बिछाने का काम कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पाइप लाइनों के ठेकेदार के कर्मचारियों की उदासीनता मनमानी के चलते खन्तियों की खुदाई करवाकर उनको बेवजह खुला छोड़ दिया गया है।
ग्राहक और व्यापारी हो रहे परेशान….
पाइप ठेकेदार के कर्मचारियों की मनमर्जी की वजह से हाइवे 146 किनारे नाले किनारे गहरी खन्तियों में जैसे तैसे पाइप लाइन का जेसीबी, पोकलिन मशीनों की मदद से विस्तार करवा दिया गया है। लेकिन बाद में ठेकेदार और नपा के अधिकारी खन्तियों को समतलीकरण करवाना भूल गए हैं। इस कारण रोजाना अब दुकानदारों ग्राहकों को जरूरी सामग्री खरीदने में बेवजह परेशान होना पड़ रहा है। दुकानदार मसरूर बेग, गौरव चौबे, सौरभ मिश्रा, रवि गुरनानी का कहना है कि इस अव्यस्था से परेशान होना पड़ रहा है। उनका कारोबार आधा सिमट कर रह गया है। उन्होंने ठेकेदार और नपा के अफसरों से खन्तियों का जल्द समतलीकरण कराए जाने की मांग की है। प्रतिदिन लोगों के आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। फुटपाथ किनारे मिट्टी, मलबे पत्थरों के ढ़ेर लोगों खासतोर से दो पहिया वाहन चालको को आने जाने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फुटपाथ किनारे वाहनों की पार्किंग
हाइवे फुटपाथ किनारे लगे मिट्टी मलबे के पहाड़ीनुमा ढ़ेर लगे हुए हैं। इससे हाइवे संकरा हो गया है। रही सही कसर वाहन मालिकों द्वारा दो पहिया चार पहिया वाहनों की कार पार्किंग कर सड़क संकरी कर रही है। इस वजह से आये दिन जाम के हालात खड़े हो रहे है। लापरवाही का आलम यह है कि सागर भोपाल तिराहे से लेकर एसडीओ पीडब्ल्यू विभाग के सामने तक कहीं पाइप लाइन बिछ चुकी है तो कहीं खुली पड़ी है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
