मनरेगा से बन रही ग्रेबल सड़क, मजदूरों की बजाय जेसीबी मशीनों से कराया जा रहा काम
वन भूमि में हो रहा अवैध उत्खनन, जिम्मेदार अधिकारी बने खामोश
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। खरबई वन रेंज सर्किल के तहत आने वाले अगरिया वनबीट के तहत अगरिया से गोपीसुर सतकुंडा तक इन दिनों मुरम बोल्डर सड़क (ग्रेबल) का निर्माण कराया जा रहा है।बताया यह जा रहा है कि इस सड़क को मनरेगा के तहत बन रही है इस सड़क का निर्माण ग्राम के मजदूरों से कार्य कराया जाना था। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों, पंचायत के जनप्रतिनिधियों, सचिव रोजगार सहायकों द्वारा बजाय मजदूरों से कराने की बजाय चोरी चुपके तरीके से मुरम बोल्डर सड़क बनाई जा रही है।
वनभूमि से धड़ल्ले से हो रहा अवैध मुरम उत्खनन
अगरिया वनबीट के अगरिया गोपीसुर के जंगलों से अवैध तरीके मुरम मलबे बोल्डरों की अवैध खुदाई कर इस मनरेगा योजना की मुरम बोल्डर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। मजदूरों को गांव में ही मनरेगा योजना में रोजगार देने के अधिकारी काफी दावे वादे कर रहे हैं। लेकिन इन सबकी हकीकत की पोल खोलती इस मनरेगा योजना की सड़क ने असलियत उजागर करके रख दी है।
इस संबंध में वन मण्डल अधिकारी अजय कुमार पांडेय का कहना है कि यह मामला फिलहाल मेरे संज्ञान में नहीं है। फिर भी में इस मामले की जांच पड़ताल कराने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। खरबई वनरेंज के रेंजर डिप्टी रेंजर वन अमले को भी तलब कर पूछताछ की जाएगी।