मध्य प्रदेश

श्री कृष्ण होटल दुर्गा चौक रायसेन में लगी आग से हुआ नुकसान, आधे घंटे में नपा फायर बिग्रेड ने पाया काबू

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। गुरुवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे चतर यादव, रविशंकर, गोलू यादव की होटल श्री कृष्ण स्वीट हाउस में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई।जब आग लगी उस वक्त उक्त दुर्गा चौक स्थित होटल बंद थी।आग के शोले भड़कते देख भीड़ जमा हो गई।लोगों ने आगजनी की खबर नपा की फायर बिग्रेड और होटल मालिक को दी।सूचना मिलते ही रविशंकर पप्पू यादव मौके पर पहुंचे।नपा के दमकल कर्मियों ने तकरीबन आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था।होटल के ताले तोड़कर दमकल की मदद से आग बुझाई गई।होटल की लाइट गुल रही।इस वजह से फायर बिग्रेड कर्मियों को आग बुझाने में थोड़ी परेशानी आई।रविशंकर यादव ने बताया कि आगजनी से हजारो रुपयों का नुकसान हो गया है।शाम5 बजे के बाद वह मन्दिर में दीया अगरबत्ती जलता हुआ छोड़कर चले गए थे।ढाई घण्टे बाद लगता है चूहों के कारण दीपक लुढ़क जाने से बंद होटल में आग लग गई होगी।

Related Articles

Back to top button