लेट फीस के नाम पर लिटिल फ्लावर स्कूल ने की छात्र छात्राओं से अवैध वसूली, शिकायत के बाद जांच में प्रमाणित हुआ मामला, कार्रवाई के नाम पर शून्य स्थिति
एसडीएम सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों से हुई थी अवैध वसूली की शिकायत, अब स्कूल फीस वापस करने में लगा
अवैध फीस वसूली की अनेक गड़बड़ियां कर रहा है प्रबंधन
रिपोर्टर : मसूद पटेल , गढ़ी
रायसेन। जिले के गैरतगंज नगर की शैक्षणिक संस्था लिटिल फ्लावर स्कूल द्वारा छात्र छात्राओं से लेट फीस के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। स्कूल प्रबंधन ने स्कूल के छात्र छात्राओं से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फॉर्म की तारीख निकल जाने का हवाला देकर दो हज़ार रु की जबरिया फीस वसूल कर ली है। इसकी शिकायत पालकों द्वारा एसडीएम सहित शिक्षा विभागीय अधिकारियों को की गई तथा जांच में यह मामला प्रमाणित भी हुआ है। बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उधर मामला उजागर होने के बाद अब स्कूल प्रबंधन फीस वापस करने में लगा है।
सीबीएसई बोर्ड से संबद्धता लेकर संचालित हो रहे नगर के निजी स्कूल लिटिल फ्लावर हायर सेकंडरी स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं से परीक्षा फार्म में लेट फीस के नाम पर दो दो हज़ार की अवैध वसूली की गई है। कोरोना संक्रमण काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे पालकों से अतिरिक्त फीस जमा कराई गई तथा दबाव डाला गया कि अतिरिक्त फीस जमा नही की तो छात्रों को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। एसडीएम गैरतगंज एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत अनेक पालकों ने की है। एक शिकायत कर्ता गुन्दरई गांव के निवासी एजाज खां ने बताया कि उनका पुत्र आरिश खां लिटिल फ्लावर स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है। उनकी पत्नी की तबियत खराब हो जाने से फीस जमा करने में देर हो गई। बीती 27 सितंबर को जब वे फीस जमा करने स्कूल पहुंचे तो स्कूल में कोई नही मिला। दूसरे दिन 28 सितंबर को फीस जमा करने जाने पर उन्हें 2 हज़ार लेट फीस के नाम पर अतिरिक्त फीस की मांग की गई। तथा परीक्षा से वंचित करने की धमकी दी गई। बाद में 29 सितंबर को लेट फीस के साथ अतिरिक्त 2 हज़ार की राशि के साथ उन्होंने फीस जमा कराई ओर रसीद दी। जबकि 30 सितंबर तक बिना लेट फीस के फार्म जमा होना थे। शिकायत कर्ता ने पूरे मामले की शिकायत एसडीएम अनिल जैन को की। एसडीएम के निर्देश पर बीआरसी राकेश सोनी द्वारा इस मामले की जांच में यह शिकायत प्रमाणित हुई है। और भी अन्य पालकों ने इसी मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों को अवैध रूप से फीस वसूल करने की शिकायतें की हैं।
30 सितंबर तक बगैर लेट फीस जमा होने थे फार्म
जब इस मामले के बारे में लिटिल फ्लावर स्कूल के फादर जोशी ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फार्म जमा करने की आखरी तारीख 27 सितंबर थी, पालकों के तारीख निकल जाने के बाद कारण अतिरिक्त फीस ली गई है। स्कूल प्रबंधन के अपने पक्ष रखने के बाद जब सीबीएसई बोर्ड की ऑनलाइन बेबसाइट की जांच की तो वहां पहले ही 30 सितंबर बगैर लेट फीस जमा किये ही फॉर्म भरना नियत है। जबकि स्कूल प्रबंधन ने दबाव डालकर एक दिन पहले ही 29 सितंबर को दो हज़ार की अतिरिक्त फीस ले डाली। जिसकी रसीद पालक ने एसडीएम को की गई शिकायत के साथ संलग्न की है। स्कूल प्रबंधन ने ऐंसे ही और भी छात्र छात्राओं से लेट फीस के नाम पर अवैध राशि वसूल की है। जिसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी अलग से की गई है।
और भी गड़बड़ियों की है शिकायत
लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल में और भी गड़बड़ियों की शिकायतें हैं। पालकों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष शासन द्वारा पचास प्रतिशत क्षमता से स्कूल संचालित करने के आदेश की आड़ में लिटिल फ्लावर स्कूल प्रबंधन बच्चों को तो सप्ताह में तीन दिन बुलाकर उनसे बस की पूरी फीस वसूल रहा है जो पालकों पर अनावश्यक बोझ है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने कोरोना काल में न्यायलय व शासन के आदेश के विरुद्ध जाकर ट्यूशन फीस के अलावा परीक्षा फीस के नाम पर कक्षा 1 से 8 तक 500 रु व 9 से 10 कक्षाओं में 1000 रु की अवैध वसूली कर पालको पर बोझ लाद दिया। जिसकी जांच की जाना आवश्यक है।
इस सम्बंध में अनिल जैन, एसडीएम, गैरतगंज का कहना है कि स्कूल में अतिरिक्त फीस जमा कराए जाने की शिकायत सामने आई है। जिसकी जांच व कार्रवाई की जा रही है।
राकेश सोनी, बीआरसीसी, गैरतगंज का कहना है कि फीस की अवैध वसूली की शिकायत पर जांच की गई, जिसमें शिकायत सही पाई गई है।जांच प्रतिवेदन बनाकर कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जा रहा है।
वही एमएल राठौरिया, डीईओ रायसेन का कहना है कि लिटिल फ्लावर स्कूल की गड़बड़ियों की जांच का परीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।