मध्य प्रदेश

एक हैंडपंप के भरोसे चल रहा है पूरा गांव प्रशासन मौन

रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा।
जहां एक ओर शासन-प्रशासन बड़े-बड़े दावे करती है तो वहीं दूसरी ओर ग्राम चोर टानगा की महिलाएं एवं नागरिक एक हैंडपंप के भरोसे घंटों अपनी बारी का इंतजार करते हैं । ग्राम में हैंडपंप खराब हो जाने की वजह से जल संकट की समस्या आ गई है, जल संकट की जानकारी देते हुए कुंवारी पार्वती ने बताया कि गांव में चार हैंडपंप खराब पड़े हुई है जिसकी जानकारी शासन प्रशासन को दी गई। लेकिन शासन प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कार्यवाही सुधार हेतु नहीं की गई गांव में मनरेगा योजना अंतर्गत अनेकों कार्य किए जा रहे हैं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान बनाने का कार्य निरंतर जारी है ऐसी स्थिति में लोगों को पानी की आवश्यकता अधिक होती है। आवश्यकता होने के उपरांत भी चार खराब पड़े हैंडपंपों पर किसी प्रकार का सुधार कार्य नहीं किया गया जिसमें आंगनवाड़ी के सामने हाईस्कूल के सामने, आवास मोहल्ला के मोहल्ला एवं प्राथमिक शाला के पास के हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं जिनमें कुछ हैंडपंपों में तो पानी पाइप लाइन स्टार्ट होने की वजह से पानी नहीं है । इस संबंध में संबंधित पीएचई विभाग को सूचना दी गई लेकिन इस पर किसी प्रकार का सुधार का नहीं किया गया। गांव की बुजुर्ग महिला पाना देवी प्रजापति ने बताया कि केवल एक हैंडपंप के भरोसे पूरा गांव बैठा रहता है यह हैंडपंप भी बीच-बीच में पानी छोड़ देता है पाइप की कमी होने की वजह से पानी की कमी पड़ जाती है । अभी तक खराब पड़े हैंडपंपों के सुधार हेतु किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया। मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता दशरथ प्रसाद धनुषधारी, श्रीमती मन्नू देवी रजक, कल्पना गौंड़, श्रीमती रोहिणी देवी, बृजमोहन, कन्हैया लाल, सुनील कुमार, पर्वत लाल रजक वरिष्ठ समाजसेवी, करमचंद्र सागर ग्रामीण महिलाएं एवं नागरिक मौके पर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button