पुलिस की चाक-चौबंद चलते शांति सद्भावना के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार,
थाना परिसर में आई बच्ची से थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने रक्षा सूत्र बंधवाया
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा
पलेरा। पुलिस का नाम सुनते ही लोग थोड़ा अजीब सी प्रतिक्रिया देते हैं। होता यूं है कि एक तरफ कहीं किसी पुलिस वाले को उनके अच्छे कामों के लिए सराहना मिलती है तो दूसरी तरफ कहीं किसी सिपाही की आलोचना भी हो रही होती है। अब हर पुलिसवाला अच्छा तो नहीं होता लेकिन पुलिस को थाना प्रभारी मुकेश कुमार शाक्य जैसा होना चाहिए। दरअसल रक्षाबंधन पर्व को लेकर पलेरा पुलिस द्वारा विशेष चाक-चौबंद व्यवस्थाएं नगर में तैनात की गई। रक्षाबंधन पर्व के दिन बहने सुगमता के साथ अपने भाई के पास पहुंचे इसके लिए नगर की यातायात व्यवस्था बाधित ना हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए गए। थाना प्रभारी मुकेश कुमार शाक्य ने एक नन्हीं बालिका से राखी बंधवाते हुए रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
अपनों से दूर रहते हुए जनता की सेवा को तैनात पुलिस के इस कार्य की नगर के नागरिकों ने खूब सराहना की है। नागरिकों ने कहा कि कुछ लोग पुलिस से इतना घबराते हैं कि शिकायत दर्ज कराने में भी उन्हें डर लगता है। गांव में तो आज भी पुलिस की गाड़ी देखकर लोग डर जाते हैं। ऐसे में थाना प्रभारी मुकेश कुमार शाक्य जैसे पुलिस वाले ने लोगों को विश्वास दिलाया है कि सच्चे पुलिस अधिकारी आज भी मौजूद हैं जो लोगों की सेवा करने के लिए, उनकी सुरक्षा करने के लिए नौकरी करते हैं।