एक्शन ड्रामा फिल्म पोनियन सेल्वन की शूटिंग आज ओरछा के किला परिसर में की गई
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा
पलेरा। निवाड़ी जिले के विश्व विख्यात मंदिर एवं महलो की नगरी ओरछा में मणिरत्नम निर्देशक आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म पोनियन सेल्वन की शूटिंग रविवार को ओरछा के किला परिसर में की गई। नारंगी कलर की साड़ी में ऐश्वर्या राय ने ओरछा किले परिसर के मुख्य द्वार पर लाइट कैमरा एक्शन के बाद डायलॉग डिलेवर किये तो हर कोई उनकी बस एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिया, शूट में साउथ सुपरस्टार विक्रम ओरछा के अड़बारा पुल पर घोड़े पर सवार होकर जब अभिनय कर रहे थे तो ओरछा के लोगों को पुराने राजसी वैभव की स्मृतियों में ले जाने में फिल्म शूटिंग काफी थी, गौरतलब है कि मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म पोनियान सेलवन से तमिल भाषा के उपन्यास पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म है। जिसमें साउथ के सुपरस्टार विक्रम प्रकाश राज शामिल है जिसकी शूटिंग की लोकेशन डायरेक्टर मणिरत्नम को ऐतिहासिक नगर ओरछा में भा गई थी पिछले तीन दिनों से इसी फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का जमावड़ा ओरछा में है।
