मध्य प्रदेश

मनरेगा के काम मशीनों से मजदूरी ना मिलने से, सरकार की छवि हो रही धूमिल

रिपोर्टर : मनीष यादव
टीकमगढ़। जतारा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतें इन दिनों भ्रष्टाचार करने में लगी हुई है ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को मजदूरी ना देकर ग्राम पंचायतों के द्वारा मशीनों से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। जिसकी शिकायत भी ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन शिकायत पर कोई कार्यवाही ना होने से मजदूरों का सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। मजदूरों की समस्या को देखते हुए मनरेगा योजना संचालित की जा रही है। लेकिन यह योजना किस प्रकार से संचालित की जा रही है इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं जब ग्रामीण मजदूरों के द्वारा शिकायत की जाती है तो छुट भैया नेता शिकायत को ठंडा कराने में लग जाते हैं। और उपयंत्री बिना साइड देखे ही मूल्यांकन कर देते हैं। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। ग्रामीण मजदूरों के द्वारा बताया गया की राजनीतिक संरक्षण के चलते शिकायत को दबा दिया जाता है। और ग्रामीण मजदूरों को मजदूरी ना देकर कार्य मशीन से करा दिए जाते हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर पलायन करने को मजबूर हैं। चंदेरा निवासी राजेंद्र कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, ने बताया की सागर संभाग की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत चंदेरा होने के बावजूद भी यहां पर लोगों को मजदूरी नहीं मिल रही है और सभी कार्य मशीनों से करा दिए जाते हैं जिसकी जांच भी सहायक यंत्री उपयंत्री के द्वारा की गई थी मामला सिद्ध होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की जांच किए जाने की मांग की है। पैतपुरा निवासी चंदू कुशवाहा, भागवानदास कुशवाहा, रवि अहिरवार, राजू कुशवाहा ने बताया बीते दिनों खेत तालाब में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने आए पीसीओ सहित पूरी टीम ने कुछ ले देकर मामला शांत कर दिया है। ग्राम पंचायत पैतपुरा में लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ठेके पर पंचायत संचालित की जा रही है जिससे ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है ग्रामीणों ने मामले की जांच किए जाने की मांग की है।
इस संबंध में विश्वास सारंग, प्रभारी मंत्री, टीकमगढ़ का कहना है कि कलेक्टर से बोल कर मामले को दिखवाता हूं।
हर्षल चौधरी, एसडीएम जतारा का कहना है कि अभी मामला मेरे संज्ञान में आया है मैं मामले की जांच करता हूं।
इस संबंध में आनंद शुक्ला, जनपद सीईओ जतारा का कहना है कि कल मैं स्वयं सीसी रोड और खेत तालाबों को देखने के लिए जाऊंगा।

Related Articles

Back to top button