मध्य प्रदेश
संयुक्त मोर्चा ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरिया पान। पंचायत एवं गचामीण विकास विभाग के नवगठित संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर मांगों को लेकर जनपद पंचायत ढीमरखेडा के भी अधिकारी-कर्मचारी सोमवार से सामूहिक अवकाश लेकर हडताल पर चले गये। मांगों के संबंध में जनपद सीईओ विनोद पांडे को ज्ञापन पत्र सौंपा। सचिव संघ ब्लाक अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बताया मंगलवार तक अवकाश हडताल के बाद मांगों का निराकरण नहीं होने पर 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हडताल पर चले जाएंगे।
ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान ब्लाक समन्वयक दीपक रहंगडाले, उपयंत्री नीलेश शुक्ला, ओपी गुप्ता, खिलेश, पंकज शुक्ला,अनिल दीक्षित आदि मौजूद रहे। कर्मचारियों ने बताया मांगों के संबंध मे कई दफा सरकार को अवगत कराया गया। लेकिन इस ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते मजबूरन हडताल का रास्ता अपनाना पड रहा है।



